Rajasthan Deputy CM: पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे घोषित करने के एक हफ्ते बाद आज (12 दिसंबर) राजस्थान मुख्यमंत्री का नाम ऐलान कर दिया गया। भजन लाल शर्मा को राजस्थान को नए मुख्यमंत्री के रुप में नियुक्त किया गया है। वहीं दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम का पद दिया गया है।

बीजेपी ने अपने तीनों राज्यों में सीएम के नाम का ऐलान कर दिया। बीजेपी ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में सीएम रेस की लिस्ट से बाहर के नाम को मुख्यमंत्री बनाया है। सांगानेर सीट से विधायक भजन लाल शर्मा को सीएम बनाया गया। यह फैसला विधायक दल के बैठक के बाद लिया गया। यह बैठक आज (मंगलवार) जयपुर में हुई।

Also Read: