India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ दिन बच्चे हैं। ऐसे मेंं सारी पार्टियां एक्टिव नजर आ रही है। इसी बीच कांग्रेस ने अपने 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता को उदयपुर से टिकट दिया है। साथ ही मानवेंद्र सिंह को सिवाना से उम्मीदवार बनाया है। अब तक कांग्रेस की ओर से कुल 151 सीटों पर  प्रत्याशी उतार जा चुके है।

  • कुल 151 सीटों पर  प्रत्याशी उतार जा चुके
  • राष्ट्रीय प्रवक्ता को उदयपुर से टिकट दिया गया

इन्हें मिला टिकट

वहीं इस लिस्ट में , नसीराबाद से नए चेहरे शिवप्रकाश गुर्जर, बीकानेर पूर्व से यशपाल गहलोत, पीलीबंगा से विनोद गोठवाल को उतारा गया है। इनके अलावा श्रीगंगानगर से अंकुर मंगलानी, रायसिंहनगा से सोहनलाल नायक, बयाना से अमर सिंह जाटव, अनूपगढ़ से शिमला देवी नायक को भी मौका मिला है। साथ ही सिवाना से मानवेन्द्र सिंह, रानीवाड़ा से रतन देवासी, चूरू से रफीक मंडेलिया और खंडेला से महादेव सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।

संजय कुमार जाटव लड़ चुके लोकसभा चुनाव

जारी किए गए लिस्ट में धौलपुर जिले के भसेड़ी विधानसभा से संजय कुमार जाटव को टिकट दिया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में संजय जाटव को कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाया गया था। वहीं अब इन्हें अब कांग्रेस पार्टी Rajasthan Election 2023 का चुनाव लड़वाने जा रही है।

Also Read: