India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Spy In India : पहलगाम हमले के बाद से ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं, खासकर के बॉर्डर से सटे इलाकों में खास नजर रखी जा रही है। अब इसी कड़ी में इंटेलीजेंस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने एक पाक जासूस को पकड़ा है, जो पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नाम पठान खान खान बताया जा रहा है। इस राजस्थान इंटेलीजेंस ने जैसलमेर से गिरफ्तार किया है।
यहीं नहीं राजस्थान इंटेलीजेंस की तरफ से दावा किया गया है कि है कि पठान खान 2013 में पाकिस्तान गया था। वह तब ISI के हैंडलर्स के संपर्क में आया था। पठान खान ने रुपयों के लालच में आकर पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग ली थी।
भारतीय सेना की जानकारी ISI को दे रहा था पठान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटेलिजेंस को जैसलमेर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर जीरो आरडी मोहनगढ़ में संदिग्ध गतिविधियां मिली थीं। पठान खान इंटरनेशनल बॉर्डर के पास भारतीय सेना की मूवमेंट की जानकारी ISI को मुहैया करा रहा था। इसके अलावा उसे जासूसी के लिए ISI की तरफ से मोबाइल फोन और सिम भी मुहैया कराए गए थे।
इंटेलिजेंस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हैंडलर्स से मिलने के बाद पठान खान सोशल मीडिया के जरिए ISI को सामरिक महत्व की सूचनाएं मुहैया करा रहा था। पठान खान जैसलमेर के मोहनगढ़ का रहने वाला है। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
भारत-पाक बॉर्डर में हाई अलर्ट
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां अब ये जानने में लगी हैं कि पठान खान अब तक पाकिस्तानी ISI को कितनी खुफिया जानकारियां दे चुका है। वहीं पहलगाम अटैक के बाद से भारत-पाक बॉर्डर और इससे सटे सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। बॉर्डर पर बीएसएफ, सैन्य और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही बढ़ी हुई है। बॉर्डर पर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।