Rajdeep Sardesai Says

इंडिया न्यूज

Rajdeep Sardesai Says: राजनीति में एक सप्ताह का लम्बा समय पूरे साल का अंतराल ही हो गया। •ााजपा के पास 2012 में यूपी में सपा से कम सीटें थी। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्य मंत्री थे,और युपी में इनका प्रचार तक नहीं था। देखा जाए तो चुनावों के भाजपा संगठन सचिव संजय जोशी संघ के पुराने दिनों से प्रतिद्वंद्वी थे।(Rajdeep Sardesai Says)

सरकार कर रही है काम

आज दस साल बाद की तस्वीर देखे तो भाजपा ने जीत का चौका लगाया इसका साफ मतलब है कि ये सरकार देश के लिए कुछ काम कर रही है। ये सरकार अब ऐसी मशीन बन चुकी है कि अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ा रही है। भाजपा ने सोशल इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि जाति समीकरणों को त्याग दिया है और उन्हें ऐसे सांचे में डाला है कि पार्टी को किसी एक जाति से जोड़कर ना देखा जाए।(Rajdeep Sardesai Says)

रसोई गैस व मुफ्त राशन

यह एक ऐसा राजनीतिक विचार है इसमें सांस्कृतिक राष्ट्रवाद शामिल है। इन्होंने अपने आधार को विस्तार दिया है और उस हिंदुत्व मतदाता को अपने में शामिल किया जो धर्म से अलग
अपनी पहचान रखता है। और भाजपा ने टॉयलेट, रसोई गैस व मुफ्त राशन या घर जैसी सुविधाएं प्रदान करने में सफलता हासिल की और इसको राजनैतिक एजेंडा बनाया है।(Rajdeep Sardesai Says)

Read More: Know the Meaning of the Defeat of Congress and Bahujan Samaj Party in the Elections जानिए चुनाव में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी की बुरी हार के क्या है मायने?

Also Read: Security Forces Big Success In Jammu and Kashmir : चार आतंकी ढेर, एक पाकिस्तानी दहशतगर्द गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter Facebook