India News (इंडिया न्यूज),Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। उन्होंने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजनाथ ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि पीओके में रहने वाले ज्यादातर लोग भारत से गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं, बस कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें गुमराह किया गया है।उन्होंने कहा, ‘पीओके में रहने वाले हमारे भाइयों की स्थिति वीर योद्धा महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्ति सिंह जैसी है। भारत हमेशा दिलों को जोड़ने की बात करता है। पीओके के लोग हमारे अपने हैं। हम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, भारत हमेशा दिलों को जोड़ने की बात करता है। वह दिन दूर नहीं जब हमारा अपना हिस्सा पीओके वापस आएगा और कहेगा कि मैं भारत हूं, मैं वापस आ गया हूं। पीओके का भारत में एकीकरण इस देश की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक समृद्धि पर निर्भर करता है। राजनाथ सिंह ने कहा, मेरा मानना ​​है कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के लोग हमारे अपने हैं, हमारे परिवार का हिस्सा हैं। हम एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध हैं और हमें पूरा विश्वास है कि हमारे जो भाई आज भौगोलिक और राजनीतिक रूप से हमसे अलग हो गए हैं, वे भी किसी दिन अपने स्वाभिमान, आत्मा की आवाज और स्वेच्छा से भारत की मुख्यधारा में वापस आएंगे।

डिफेंस सेक्टर को लेकर कही ये बात

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, एक रक्षा मंत्री के रूप में, मुझे यह कहते हुए बेहद खुशी होती है कि भारत के लगातार आगे बढ़ती यात्रा में, पहली बार, देश का डिफेंस सेक्टर भी अपनी एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. पिछले एक दशक में सरकार की कई पहल के चलते, भारत का रक्षा क्षेत्र एक नई ऊंचाई पर पहुंच चुका है.

उन्होंने कहा, पिछले 10-11 साल पहले, जहां हमारा डिफेंस प्रोडक्शन 43,746 करोड़ रुपए था, वहीं आज यह 1,46,000 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड आंकड़े को पार कर चुका है और गर्व की बात यह है कि इसमें 32,000 करोड़ रुपए से अधिक का योगदान प्राइवेट सेक्टर का रहा है.

उन्होंने आगे कहा, इसके साथ, हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट, जो 10 साल पहले, हजार करोड़ रुपए से भी कम था, वो आज 23,500 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड आंकड़े तक पहुंच गया है. आज सिर्फ हथियार नहीं, बल्कि हमारे सिस्टम, सब-सिस्टम, कॉम्पोनेंट और सर्विस भी दुनिया के 100 से ज्यादा देशों तक पहुंच रहे हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा, आज देश में 16,000 से अधिक MSMEs डिफेंस सेक्टर से जुड़ी हैं. ये छोटी कंपनियां हमारी स्पलाई चेन की रीढ़ की हड्डी बन चुकी हैं. ये न सिर्फ आत्मनिर्भरता की हमारी जर्नीको मजबूत कर रही हैं, बल्कि लाखों लोगों को रोजगार भी दे रही हैं.

ऑपरेशन सिंदूर को लेक कही ये बात

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, आज हम सिर्फ लड़ाकू विमान या मिसाइल सिस्टम नहीं बना रहे हैं, बल्कि हम New Age Warfare Technology के लिए भी तैयार हो रहे हैं. हमारे home grown systems ने आज, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, पूरी दुनिया को चौंकाते हुए यह साबित किया है कि हम दुश्मन के किसी भी कवच को भेदने की ताकत रखते हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने देखा कि किस तरह, हमने पहले आतंकी ठिकानों को और उसके बाद दुश्मन के सैन्य अड्डों, एयरबेस को तबाह किया. उन्होंने आगे कहा, करने को हम और भी बहुत कुछ कर सकते थे, लेकिन शक्ति और संयम, इन दोनों के समन्वय का, हमने दुनिया के सामने एक शानदार उदाहरण पेश किया. आत्मनिर्भरता के बैनर के तले हम आज Critical और frontier technologies पर भी, लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं. AI, साइबर डिफेंस, Unmanned Systems, और Space-Based Security के क्षेत्र में भारत की पकड़ अब ग्लोबल स्टेज पर मजबूती से स्थापित हो रही है.

Congress पूर्व मंत्री का ये खास आदमी निकला गद्दार, जैसलमेर से कैसे पहुंचा पाकिस्तान, अब चढ़ा सुरक्षा एजेंसी के हत्थे

IPL 2025: कोई रिजर्व डे नहीं…मुंबई या गुजरात अगर एलिमिनेटर मैच रद्द हुआ तो किसे मिलेगी आगे की टीकट, जानें पूरा नियम

एनसीबी हरियाणा द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान में विद्यार्थियों को किया जागरूक, डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कुरुक्षेत्र से पानीपत साइकिल चलाकर दिया नशा सन्देश