India News (इंडिया न्यूज),Rajouri Garden Firing: दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में कई राउंड फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के चलते यह फायरिंग हुई है।
क्या है पूरा मामला?
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में आपसी रंजिश के चलते कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जानकारी जुटाने और सीसीटीवी कैमरों की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
मामले की जांच जारी
दिल्ली पुलिस ने बताया, ‘राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस और क्राइम टीम मौके पर है। जानकारी जुटाने और सीसीटीवी कैमरों की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार आपसी फायरिंग में यहां जमकर फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति को गोली भी लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।
Noida: नोएडा के व्यक्ति से धोखाधड़ी, घर से काम करने के नाम पर 20.54 लाख रुपये ठगे -IndiaNews