इंडिया न्यूज़, (Raju Shrivastav Death) : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 42 दिनों के बाद दिल्ली एम्स में निधन हो गया है। वहीं राजू दिल का दौरा पड़ने के बाद से हॉस्पिटल में एडमिट थे। राजू श्रीवास्तव के प्रति देश दुनिया से उनके फैन्स प्रार्थना कर रहे थे। परन्तु राजू ने आज दुनिया को 58 की उम्र में अलविदा कह दिया।
10 अगस्त को आया था हॉर्ट अटैक
आपको जानकारी दे दें कि कॉमेडियन को 10 अगस्त की सुबह उस सयम हार्ट अटैक आया था, जब वह जिम में वर्क आउट कर रहे थे। अटैक आने पर तुरंत ही साथियों ने उसे दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। तब से वे अस्पताल में ही जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
इन फिल्मों में कर चुके काम
श्रीवास्तव 1980 के दशक के उत्तरार्ध से मनोरंजन उद्योग में काम कर रहे हैं और 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के पहले सीज़न में भाग लेने के बाद उन्हें पहचान मिली। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘आमदानी अतथानी खरचा रुपैया’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
बिग बी ने भेजा था संदेश
अमिताभ बच्चन यानी बिग बी ने राजू श्रीवास्तव को खास आॅडियो संदेश भेजा था। इसमें अमिताभ कह रहे हैं- राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है। अब उठ जाओ… हम सबको हंसना सिखाते रहो। राजू को ये रिकॉर्डिंग सुनाई गई थी।
फैन्स दे रहे श्रद्धांजलि
वहीं आपको बता दें ट्विटर पर उनके फैन्स पोस्ट शेयर करके मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट देखने को मिल रहे है, जिसमें फैन्स राजू को याद करके आख्रिरी अलविदा कह रहे है। मनोज मुंतशिर हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट में लिखा, ”आप बहुत याद आयेंगे राजू भाई! ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दे।”
एक बेहद जिंदादिल इंसान थे : रक्षा मंत्री
ये भी पढ़े : दिल्ली में फुटपाथ पर सो रहे छह लोगों पर चढ़ाया ट्रक, चार की मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube