India News (इंडिया न्यूज़),Raksha Bandhan 2023:आज कल ऑनलाइन ट्यूटर अपने अलग अंदाज से पढाने की कला की वजह से सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो जाते हैं। पटना के फेमस ऑनलाइन ट्यूटर खान सर को भी उनके बोलने और पढंने के अलग अंदाज के लिए पहचाना जाता है। छात्र उनके पढाने के तरिका और ज्ञान की तारीफ करते नहीं थकते। खान सर आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। बता दें खान सपर एक बार फिर चर्चाओं में बने हुएं हैं। ऐसे में रक्षाबंधन के खास अवसर पर खान सर सोशल मिडिया पर छाए हुए हैं। लेकिन इस बार वजह उनके बोलने का तरीका और पढ़ाने का स्टाइल नहीं है। बल्कि वजह खान सर के द्वारा बानाए नए वर्ल्ड रिकार्ड का है।
‘राखी’ के चलते चर्चा का मुद्दा बने खान सर
छात्रों के प्रिय खान सर ‘राखी’ के चलते चर्चा का मुद्दा बन गए हैं। दरअसल खान सर के कोचिंग सेंटर में रक्षाबंधन के खास अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। ऐसे में पुरे बिहार में फेमस खान सर के इस प्रोग्राम में
ढेरों छात्र शामिल हुए थे। जाानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा बच्चे आए थे। मामला ये है कि इन सभी छात्रों मे खान सर को अपना भाई मानते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधी। रिपोर्ट्स की मानें तो खान सर को 7000 लड़कियों ने राखी बांधी। राखी का ये खास कार्यक्रम करीब ढाई से तीन घंटे तक चला। ऐसे में ढाई से तीन घंटे तक लडकियां खान सर को राखी बांधती रहीं। फिर क्या था कुछ ही घंटों के अंदर खान सर की कलाई राखियों से भर गई।
खान सर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस पुरे कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें छात्राओं के द्वारा खाान सर को भाई माानकर राखी बांधी गई है। यहां तक कि खुद खान सर ने भी अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी से भरा उनका हाथ देखा जा सकता है। खान सर ने यह दावा भी किया है कि ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। क्योंकि पहले कभी किसी को इतनी ज्यादा राखियां नहीं बांधी गई हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं तो अब अपना हाथ भी नहीं उठा सकता। क्योंकि मेरे हाथ पर 7 हजार से ज्यादा राखियां बांधी गई हैं।’ खान सर ने आगे यह भी कहा कि जब वह इन राखियों को खोलते वक्त गिनेंगे, तभी सही आंकड़ा बता पाएंगे कि उनके हाथों पर कितनी राखियां बांधी गईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सभी लड़कियों से राखी बंधवाई।
यह भी पढ़े-
- गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पहली बार विदेश यात्रा करेंगे पुतिन, इस देश के दौरे पर जाएंगे
- लोहाघाट की महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को बंधी राखी