India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir: राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी काफी तेजी से चल रही है। 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन में आने के लिए देश-दुनिया के लोगों को न्योता भेजा गया है। इस दिन को भव्य रुप से मनाने की तैयारी है। इसी बीच राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से रात के दौरान दिखने वाले राम मंदिर परिसर की तस्वीरें साझा की गई हैं।

शेयर की गई तस्वीरों में हम राम मंदिर के भव्य रुप को रात के अंधेरे में भी साफ देख सकते हैं। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे शहर में धूम है।

बता दें कि Ram Mandir: के उद्घाटन से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया। वहीं रेलवे स्टेशन को भी राम मंदिर के तरह सजाया गया है। साथ ही एयरपोर्ट में भी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। जिससे की आने वाले भक्तों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

अयोध्या के लिए फ्लाइट टिकट विदेशों से भी ज्यादा महंगा हो गया है। वहीं होटल का भी किराया काफी बढ़ गया है। लोगों को अब होटल बुक करने में परेशानी भी हो रही है। कुल मिलाकर इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे शहर में तैयारी है।

Also Read: