India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। देशभर से लोग रोजाना लाखों की संख्या में राम मंदिर पहुंच रहे हैं। करोड़ों रामभक्तों की इच्छा पूरी हो चुकी है। लेकिन अभी तक प्रभु राम को लेकर राजनीति खत्म नहीं हो रही है। अलग-अलग बहानों को लेकर विपक्ष के नेता कभी राम मंदिर तो कभी प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल कर रहे हैं। इसको लेकर इंडिया न्यूज ने प्राइम टाइम शो। आंकड़े हमारे-फैसला आपका में एक सर्वे कराया। सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। लोगों की राय क्या रही, आंकड़ों में देखिए

  • सवाल- वीरप्पा मोइली ने मोदी की रामभक्ति पर सवाल उठा कर कांग्रेस का बड़ा नुक़सान कर दिया?
  • जबाव-

  • सवाल- स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्राण प्रतिष्ठा को बीजेपी का ड्रामा बताया है। इस पर आपकी राय?
  • जबाव-

  • सवाल- उद्धव ठाकरे ने राम को बीजेपी से मुक्त करने की बात कही है, आप क्या सोचते हैं?
  • जबाव-

  • सवाल- राम मंदिर के बाद लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का ऑंकड़ा कहां तक पुहुॅंचेगा?
  • जबाव-

आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल kkamla22@gmail.com पर भेजिए।

Also Read: