India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir: अयोध्या में आज (22 जनवरी) रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ। जिसके बाद एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें बाबरी मस्जिद का जिक्र पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “6 दिसंबर के दिन को जो लोग भूल जाने को कहते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूँ “तुम, तुम्हारे बाप या माँ की मौत को भूल सकते क्या?” उन्होंने आगे कहा कि आपने एक सिस्टमेटिक तरीके से इस मस्जिद को छीन लिया और कई इश्यूज पैदा हो गए।
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह समपन्न
बता दें कि मंदिर परिसर में अभी भी निमार्ण कार्य जारी है। लेकिन गर्भगृह तैयार होने के बाद गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। इस मौके पर देश के कई दिग्गज शामिल हुएँ। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह की अध्यक्षता की है। वहीं कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बताया है।
Also Read:
- Ayodhya Ram Mandir Inauguration: देश की नजर आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर, असम में मंदिरों के दर्शन करेंगे राहुल…
- Ayodhya Ram Mandir: शास्त्र विरुद्ध प्राण-प्रतिष्ठा तो कभी मंदिर को बताया अधूरा, अब कर रहे पीएम मोदी की तारीफ