India News(इंडिया न्यूज), Ram Mandir Security Alert: पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद अयोध्या को अलर्ट मोड पर रखा गया है। राम मंदिर समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि जबसे सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में आदेश आया तबसे ही पाकिस्तान के लोगों को ये बात पची नहीं और लगातार वो ऐसी आपत्तिजनक बयान देते रहते हैं जिसमें राम मंदिर को टार्गेट किया जाता है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को किया गया टाइट
एसएसपी राज करन नय्यर ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हालांकि एसएसपी राज करन नय्यर ने आतंकी संगठन की धमकी के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। लेकिन अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम को विभिन्न क्षेत्रों में बांटकर वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं, जिसमें विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। जिला पुलिस के अलावा पीएसी की कई कंपनियां भी मिली हैं, जिन्हें सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जा रहा है।
किसे बचाने के चक्कर में है सरकार? NEET परीक्षा धांधली में प्रियंका गांधी का सवाल
जैश-ए-मोहम्मद का ऑडियो संदेश
सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। पूरे इलाके की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाती है, जो भी रियल टाइम इनपुट मिलते हैं और जो भी लोग ग्राउंड पर लगे होते हैं, उन्हें तुरंत कंट्रोल रूम द्वारा सूचित किया जाता है। उसके अनुसार कार्रवाई की जाती है। गौरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद का एक ऑडियो संदेश मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। ऑडियो में कहा जा रहा है कि बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाने में हमारे तीन लोग शहीद हुए। राम मंदिर को तोड़ना हमारी जिम्मेदारी है।