India News, (इंडिया न्यूज), Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला का प्राण प्रतिष्ठा का अयोजन किया जाएगा। इसे लेकर देश भर के राम भक्तों का इस वक्त मन प्रफुल्लित है। हर कोई राम मंदिर के आयोजन कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है। इसके अलावा भक्त अपने प्रभु श्री राम के लिए कुछ खास करने में लगे हैं।

ऐसे ही  हैदराबाद के 64 वर्षीय व्यक्ति चल्ला श्रीनिवास शास्त्री राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले अपने साथ  8 किलोग्राम की चांदी की खड़ाऊं (चरण पादुका) लेकर अयोध्या के लिए निकले हैं। इस दौरान वो 7,200 किलोमीटर की पदयात्रा करके 15 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेगे।

भगवान राम के रास्ते पर चर रहे चल्ला श्रीनिवास शास्त्री

समाचार एजेसी एएनआई से बात करते हुए चल्ला श्रीनिवास शास्त्री कहते हैं ने कहा, “मैंने 8 किलो चांदी से यह ‘चरण पादुका’ बनाई है और इसे सोने से मढ़ा है, मैं उस रास्ते पर चल रहा हूं, जिस रास्ते से भगवान राम अयोध्या से रामेश्वर गए थे। मेरा लक्ष्य अयोध्या पहुंचना है।”

उन्होंने आगे बताया कि वो 15 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेगे। उन्होंने कहा, “मैं 16 जनवरी को यह ‘चरण पादुका’ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपूंगा…मैं 22 जनवरी को राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले अयोध्या जाने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।”

बता दें कि अयोध्या में 22 जनवारी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मनोरंजन और व्यापार जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियां भी राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

यह भी पढ़ेंः-