India News(इंडिया न्यूज), Ram Mandir Terror Attack Alert: भारत में बीते कुछ दिनों से लगातार आतंकी हमले देखने को मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों में आतंकियों ने भारत की 3 जगहों पर हमला किया है। अब राम मंदिर भी आतंकियों के निशाने पर आ गया है। राम मंदिर पर आतंकी हमले की धमकी सामने आई है। पाकिस्तान से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने वीडियो जारी कर राम मंदिर पर हमले की चेतावनी दी है। वहीं इस आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंदिर प्रांगण की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

क्या अयोध्या में राम मंदिर पर आतंकी हमले का ख़तरा मंडरा रहा है ?

  • हाँ-41%
  • नहीं-50%
  • कह नहीं सकते-9%

अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा का ज़िम्मा किस एजेंसी को सौंपा जाना चाहिए?

  • यूपी पुलिस-33%
  • अर्धसैनिक बल-9%
  • एनएसजी-9%
  • सेना-44%
  • कह नहीं सकते-5%

क्या अयोध्या में एनएसजी का हब बनने से श्रद्धालुओं का डर कम होगा ?

  • हाँ-83%
  • नहीं-10%
  • कह नहीं सकते-7%

अयोध्या में राम मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए क्या करना चाहिए ?

  • हर आने-जाने वाले की सघन चेकिंग-49%
  • रेलवे-बस अड्डा, एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी-12%
  • ख़ुफ़िया इनपुट बढ़ाएं-4%
  • ड्रोन-CCTV से निगरानी-26%
  • स्थानीय लोगों की ट्रेनिंग-4%
  • कह नहीं सकते-5%