India News (इंडिया न्यूज), Ram Temple Inauguration: कुछ ही दिन बाद यानि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। अब ऐसे में कई श्रद्धालु के मन में रामलला के दर्शन के ईच्छा प्रकट होने लगी है। इसे लेकर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के लिए घर बैठे एक तरीका शुरु किया है। रामलला की आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु अब घर बैठे ही पास बनवा सकेंगे।
ट्रस्ट के अनुसार, इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है. इसका लिंक जारी कर दिया गया है. इसके लिए श्रद्धालुओं को https://srjbtkshetra.org/ पर जाकर पास बनाने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इस वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले लोगों को रिजर्व पास के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद एक और पेज खुलेगा, जिस पर तारीख चुनने का विकल्प होगा। बाद में आरती चयन का विकल्प आएगा, जिसमें इसे चुनना होगा।
आईडी जमा करें
इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी लेना होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद लोगों को अपना नाम, पता, आधार नंबर, वोटर आईडी, पासपोर्ट, डीएल आदि विवरण दर्ज करना होगा और अपने जिले का नाम लिखना होगा। यह जानकारी दर्ज करने के बाद श्रद्धालु पास का प्रिंट ले सकेंगे।
कब होगी आरती
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि आरती के लिए ऑनलाइन पास बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ट्रस्ट के कर्मचारी अन्वेष मिश्रा ने बताया कि सुबह 6 बजे मंगला आरती और शयन आरती के अलावा श्रद्धालु सुबह 6.30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे भोग आरती और शाम 7 बजे संध्या आरती के लिए ऑनलाइन पास बना सकेंगे। फिलहाल 20 पास बनाने की सुविधा है. प्रत्येक आरती में 60 श्रद्धालु शामिल होते हैं। ऑफलाइन पास रामजन्मभूमि पथ स्थित आरती काउंटर से बनवाया जा सकता है.
Also Read:-