रायपुर।(CM Baghel’s statement on Ramcharitmanas controversy)रामचरितमानस पर जहां समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का दिया बयान ने हंगामा मचा दिया है वहीं यह मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ कि इसमें अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कूद गए हैं। CM बघेल ने मीडिया से कहा कि इस मुद्दे पर अब वाद-विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि ये सारा विवाद सिर्फ वोट बैंक के लिए है।।

हमें रामचरितमानस के मूल तत्व को समझना होगा साथ ही उसका सम्मान भी करना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि हर बात हर व्यक्ति के लिए उचित नहीं हो सकती। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि  ‘देखिए बात रामायण के बारे में है, राम के बारे में है।

CM बघेल ने रामचरितमानस पर क्या कहा?

दरअसल, एक पत्रकार ने उनसे रामचरितमानस पर हो रहे विवाद को लेकर सवाल किया था इस पर  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘देखिए बात रामायण के बारे में है, राम के बारे में है… राम को आप किसी भी रूप में देख सकते हैं, “मरा-मरा” बोलेंगे तो भी आखिर में “राम-राम” बोल ही लेते हैं…उससे क्या ही फर्क पड़ता है। आप किसी भी नाम से जपें.’ सीएम ने आगे कहा कि रामचरितमानस के सकारात्मक पहलू को हमें स्वीकार करना चाहिए। CM बघेल ने मीडिया से कहा कि इस मुद्दे पर अब वाद-विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि ये सारा विवाद सिर्फ वोट बैंक के लिए है। हमें रामचरितमानस के मूल तत्व को समझना होगा साथ ही उसका सम्मान भी करना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि हर बात हर व्यक्ति के लिए उचित नहीं हो सकती।

रामचरितमानस पर विवाद आखिर है क्या?

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों पर सवाल खड़े किए थे। मौर्य ने कहा था कि जो धर्म दलित, महिलाओं,आदिवासी और पिछड़ों का विरोध करता है। शूद्रों के सत्यानाश करने की बात करता है। ऐसे धर्म का ही सत्यानाश हो जाए।