India News(इंडिया न्यूज़), Ramesh Bidhuri Controversy: NCP सांसद सुप्रिया सुले और TMC सांसद अपरूपा पोद्दार ने बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी को लेकर लोकसभा भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू करने के लिए लोकसभा महासचिव को पत्र लिखा। इसके अलावा डीएमके सांसद कनिमोझी ने लोकसभा भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा।
बता दें कि लोकसभा में को कार्यवाही के दौरान बीजेपी संसद रमेश बिधूड़ी के बयान वे सियासी जमीन में गर्मा गर्मी पैदा कर दी है। गुरुवार (22 सिंतबर) को लोकसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी संसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी संसद दानिश अली को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। जिसके बाद लोकसभा में हंगामा शुरु हो गया। बीजेपी संसद के बयान पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने भी कड़े शब्दों में आपत्ती जताई। स्पीकर नेे उनके बयान को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी है कि यदि भविष्य ऐसे शब्दों की पुनरावृति हुईं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
क्या है पूरा मामला
लोकसभा में बीते दिन चंद्रयान-3 को लेकर चर्चा चल रही थी। इस दौरान बिच में टोकने पर बीजेरी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी संसद दानिश अली को अपशब्द कहने शुरु कर दिए। सामने आए वीडियो से पता चलता है कि उन्होंने इस दौरान उग्रवादी जैसे शब्दों का प्रयोग किया। इस प्रकार उनकी टिप्पणी को विपक्षी दलों ने संसद में हंगामा करते हुए आपत्ती जताई।
यह भी पढ़ेंः-
- Women Reservation Bill: “OBC समाज लड़ाकू समाज है” अपना अधिकार लेकर रहेंगे, बोले तेजश्वी यादव
- Women Reservation Bill: देश में पूर्ण बहुमत की सरकार हो तो बड़े फैसले ले सकते हैं- PM Modi