India News (इंडिया न्यूज), Rana Yashwant: ITV NETWORK संस्थान के मजबूत स्तंभों में से एक राणा यशवंत (Rana Yashwant) को इंडिया न्यूज़ का एडिटर-इन-चीफ़ (Editor-in-Chief) की जिम्मेदारी सौंपी है। राणा यशवंत को नई जिम्मेदारी मिलने से संस्थान के साथ-साथ उनके शुभचिंतक बेहद खुश हैं।
इस बारे में ‘आईटीवी फाउंडेशन’ की चेयरपर्सन ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने कहा क ‘आईटीवी नेटवर्क का काम हाई क्वालिटी कंटेंट उपलब्ध कराना है। बिजनेस की दीर्घकालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ये प्रमोशन किए गए हैं। इस कदम से तेजी से निर्णय लेने और विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर बेहतर तरीके से काम करने के साथ हम तेजी से बदलते मीडिया परिवेश की चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित होंगे।’
।इसके साथ ही उनका कहना था, ‘मैं राणा यशवंत को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई देती हूं। राणा को टीवी इंडस्ट्री का काफी अनुभव है और मुझे विश्वास है कि संरचना में ये बदलाव हमारे द्वारा अपने व्युअर्स को हर दिन प्रदान किए जाने वाले कंटेंट की क्वालिटी में और वृद्धि करेंगे।’
बता दें इंडिया न्यूज़ को नए मुकाम तक पहुंचाने में राणा यशवंत का अहम योगदान रहा है। जिसके बाद मुमकिन है कि चैनल आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
Also Read:-
- दिल्ली में आज भी जारी रहेगा प्रदूषण का कहर, IMD ने जताई चिंता
- केंद्र का बड़ा एक्शन, महादेव बेटिंग ऐप समेत 22 सट्टा एप्लीकेशन बैन
- कांग्रेस ने जारी की 7वीं लिस्ट, जानें किसे मिला कहां का टिकट