India News(इंडिया न्यूज),Puri Rath Yatra:ओडिशा के पुरी में मंगलवार को रथ यात्रा के बाद एक समारोह के दौरान भगवान बलभद्र की मूर्ति उनके ऊपर गिर जाने से कम से कम सात लोग घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब मंगलवार शाम को तीनों मूर्तियों को रथ से उतारकर गुंडिचा मंदिर के अडापा मंडप में ले जाया जा रहा था।
Hardik-Natasha का रिश्ता हुआ खत्म? करीबी दोस्त ने लगाई सच की मुहर
अन्य अनुष्ठानों के पूरा होने के बाद मूर्तियों की ‘पहांडी’ शुरू हुई, जहां तीनों मूर्तियों को सेवकों द्वारा धीरे-धीरे झुलाते हुए अडापा मंडप में ले जाया जा रहा था। हालांकि, जब वे भगवान बलभद्र की मूर्ति को उनके रथ, तलध्वज से उतार रहे थे, तो मूर्ति रथ के अस्थायी रैंप, चरमाला पर फिसल गई और सेवकों पर गिर गई।