India News ( इंडिया न्यूज़ ), AIIMS Nagpur Faculty: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) नागपुर काम करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली हैं। एम्स ने कुल 58 पदों पर भर्ती योजना शुरू की है इसका आवेदन 24 जून, 2023 से शुरू होकर आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई, 2023 से पहले पोर्टल  aiimsnagpur.edu.inपर जाकर apnar आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

इससे संबंधित जारी अधिसूचना के मुताबिक, प्रोफेसर के 11 और एडिशनल प्रोफेसर के 09 पदों पर भर्ती की जाएगी और एसोसिएट प्रोफेसर के 15 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 23 पदों पर भर्ती की जाएगी। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके पोर्टल पर जाकर पढ़ सकते हैं।

आवेदन शुल्क

एम्स के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपये है और एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये राशि तय की गयी है। वही पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लोगों की बात करें तो इनके लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

ये भी पढ़े-  UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर सहित इन पदों पर निकाली भर्ती