Rajasthan ANM Recruitment 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीजदवारों के लिए ये खबर खास है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के पदों पर विशेष भर्ती योजना शुरु किया है। इसमें प्रदेशभर में 3736 पदों पर महिलाओं की भर्ती करायी जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 40  तक होना अनिवार्य किया गया है। इसमे आवेदन के लिए आवेदक हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट @sihfwrajasthan.com पर जाकर 18 जून  से पहले अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

इसमें फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार के पास विज्ञान विषय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना जरुरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास एएनएम का 2 वर्षीय डिप्लोमा होना भी तरुरी है और उम्मीदवार राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग मे बी ग्रेड नर्स के रूप में पंजीकृत होनी चाहिए।

सैलरी

इसमे भर्ती  होने के बाद उम्मीदवारों को सैलरी को तौर पर हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-8 के आधार पर 32,300 रुपए से लेकर 85,500 रुपए तक सैलरी दिया जाएगा।

ऐसे करें अपना आवेदन

  • सबसे  पहले राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाना होगा।
  • फिर sihfwrajasthan पर जाने के बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो करें। मांगी गई सभी जानकारी पुरा भरने के बाद सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करें और फिर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उसका प्रिंट-आउट निकाल कर रख सकते हैं।

ये भी पढ़े-