Weather Update: बर्फ की चादर से ढके हिमालय से आ रही बर्फीली हवाओं से राजधानी दिल्ली समेत उत्तर, मध्य और पश्चिमोत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के अलग-अलग भागों में 24 से लेकर 48 घंटों के दौरान भीषण ठंड के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे की वजह से ट्रेनें भी अपने समय से लेट चल रही हैं। इसके साथ ही घरेलू उड़ानों में भी देरी हुई है।

देरी से चल रहीं 32 ट्रेनें

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से लंबी दूरी की 32 ट्रेनें 1 से 7 घंटे की देरी से चल रही हैं। जिनमें प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस और काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत शामिल हैं।

34 घरेलू उड़ानें लेट

बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से करीब 34 घरेलू उड़ानें लेट हुई हैं। इसके साथ ही 12 उड़ानें देर से आई हैं। विजिबिलिटी 25 से 50 मीटर होने के कारण उड़ानों में काफी दिक्कत हुई। सभी यात्रियों को घर से निकलने से पहले एक बार उड़ानों के बारे में जानकारी लेने को लेकर सलाह दी गई है।

Also Read: हिमालय से आ रही बर्फीली हवाओं से ठंड की चपेट में उत्तर भारत, राजधानी में 1.5 डिग्री पहुंचा पारा