India News (इंडिया न्यूज),West Bengal:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हिए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले में कई अन्य पर्यटक भी घायल हुए। इस घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। वहीं, इस हमले से आहत पश्चिम बंगाल के एक मुस्लिम शिक्षक साबिर हुसैन ने इस्लाम छोड़ने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, पहलगाम में लोगों की हत्या करने से पहले आतंकियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि वे किस धर्म से ताल्लुक रखते हैं। साबिर दक्षिण 24 परगना जिले के बदुरिया स्थित निर्माण आदर्श विद्यापीठ में विज्ञान के शिक्षक हैं। स्कूल शिक्षक साबिर हुसैन ने कहा है कि देश में धर्म के नाम पर हिंसा की घटनाएं हर दिन सामने आ रही हैं, जिससे वह काफी दुखी हैं। पहलगाम आतंकी हमले से आहत बदुरिया के साबिर हुसैन ने भी इस्लाम छोड़ने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

धर्म का दुरुपयोग किया जाता है-साबिर

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए साबिर हुसैन ने कहा- हिंसा फैलाने के लिए बार-बार धर्म का दुरुपयोग किया जाता है, जो सही नहीं है। अपने फैसले के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा- मैं किसी धर्म का अपमान नहीं कर रहा हूं। यह मेरा निजी फैसला है। मैंने देखा है कि कैसे हिंसा फैलाने के लिए धर्म का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जाता है। कश्मीर में ऐसा कई बार हुआ है। मैं इसे अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता।

मैं सिर्फ एक इंसान के तौर पर जाना जाना चाहता हूं-साबिर

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सिर्फ एक इंसान के तौर पर जाना जाना चाहता हूं, किसी धार्मिक पहचान की वजह से नहीं। इसलिए मैं कोर्ट में अर्जी लगाने आया हूं।’ साबिर ने आगे कहा- पहलगाम जैसी हिंसक घटनाओं में धर्म का दुरुपयोग किया जाता है। किसी को उसके धर्म की वजह से मारना कैसे सही है? इससे मुझे बहुत दुख पहुंचता है।’

‘मैं ऐसी दुनिया में नहीं रहना चाहता’

साबिर ने कहा- मौजूदा माहौल पर टिप्पणी करते हुए हुसैन ने कहा कि वह ऐसी दुनिया में नहीं रहना चाहते जहां सब कुछ धर्म के इर्द-गिर्द घूमता हो। उन्होंने कहा- आजकल सब कुछ धर्म के इर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आता है। मैं ऐसी दुनिया में नहीं रहना चाहता। साबिर हुसैन के अनुसार उन्होंने यह फैसला स्वतंत्र रूप से लिया है और कहा कि उनकी पत्नी और उनके बच्चे जो भी रास्ता चुनेंगे, वह उन्हें पूरी आजादी देंगे।

जिस बिलावल भुट्टो ने दी भारत का खून बहाने की धमकी…वो इस नाच वीडियो से हो चुके हैं बदनाम, देखकर पाकिस्तानियों की फटी रह गई आंखें

AR रहमान को तगड़ा झटका! दिल्ली HC ने कॉपीराइट उल्लंघन का लगाया आरोप, अब भरना पड़ेगा इतने करोड़ का फाइन

‘गला काट देंगे…’ LOC छोड़िए लंदन की सड़कों पर आमने-सामने हुए भारतीय और पाकिस्तानी, वीडियो देख खौल जाएगा हर हिंदुस्तानी का खून