India News (इंडिया न्यूज़),INDIA Alliance Meeting: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मुंबई में हो रही INDIA गठबंधन की बैठक पर कहा कि इस गठबंधन का कोई असर नहीं होने वाला है। जो लोग मुंबई आए हैं उनका एक ही एजेंडा है- पीएम मोदी को (उनके पद से) हटाओ। ये एजेंडा क्यों? क्योंकि पीएम मोदी के कारण सभी वंशवादी पार्टियों की दुकानें बंद हो रही हैं। बता दें मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक हो रही है।

न ही नीति और न ही नियत

उन्होंने कहा, “इनके पास न तो कोई नेता है, न ही नीति और न ही नियत। वे चाहे जितनी कोशिश कर लें लेकिन पीएम मोदी को लोगों के मन से नहीं निकाल सकते। पीएम मोदी ने जिस तरह का नेतृत्व दिया है और जिस तरह से उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है- लोगों के मन में पीएम मोदी हैं।”

5 पार्टियां पीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुकी

फड़णवीस ने कहा,”अब तक 5 पार्टियां पीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुकी हैं। वे एक उम्मीदवार तय ही नहीं कर सकते। वे तय करके करेंगे क्या? उनका कोई भी उम्मीदवार लोगों के मन में नहीं बस सकता। इसलिए, मुझे लगता है कि एक मीडिया कार्यक्रम हो रहा है और हम सभी उसे देख रहे हैं।”

यह भी पढ़े-