Republic Day 2024: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गणतंत्र दिवस पर हैदराबाद में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Republic Day 2024
India News (इंडिया न्यूज), Republic Day 2024: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मालूम हो कि भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश के लोकतंत्र के लिए ये इतिहास और महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। इस दिन देश कर्तव्य पथ पर अपनी समृद्ध परंपरा, सांस्कृतिक विरासत, देश की प्रगति के साथ ही उपलब्धियों के आईने और भारतीय सेना, भारतीय नौसेना व एयर शो भी दिखाता है। आज इस इस खास अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सम्मानित मुख्य अतिथि है।
राजस्थान के सीएम भजन लाल ने फहराया ध्वज
इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “मैं सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं। विकसित भारत संकल्प के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर नागरिक का कुछ कर्तव्य होता है और मैं उन्हें उनके कर्तव्य याद दिलाना चाहता हूं क्योंकि राष्ट्र निर्माण में हर नागरिक का योगदान जरूरी है. इसलिए, हमें राष्ट्र के निर्माण के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।”
एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कही ये बात
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में प्रदेश को संबोधित करते हुए कहा, “राज्य सरकार ने चित्रकूट को विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। यहां हर साल ‘रामायण मेला’ भी आयोजित किया जाएगा। सीएम तीर्थ दर्शन योजना के तहत लाभार्थियों को अयोध्या की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।”
मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.