India News (इंडिया न्यूज़),मणिपुर:सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर के काकिंग जिले में बचाव अभियान चालू किया। सेरो से पंगलताबी तक 2 हजार नागरिकों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए UAV, माइन प्रोटेक्टेड गाड़ियां, QRT को काम पर लगाया गया। 328 नागरिक सुगनू से साजिक तंपक चले गए हैं।

मणिपुर में तीन मई से लेकर अब तक हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं जारी हैं। वहां पर सेना, असम राइफल, सीआरपीएफ, मणिपुर पुलिस के कमांडो और दूसरे केंद्रीय बल तैनात हैं, मगर हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही। अभी तक 75 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, सैकड़ों घायल हैं। हजारों लोगों की प्रॉपर्टी आग के हवाले कर दी गई।

सेना प्रमुख मनोज पांडे मणिपुर का दौरा कर चुके हैं। सोमवार से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय मणिपुर दौरा शुरू हो रहा है। जानकारों की मानें तो वहां की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। दिल्ली तक आधी अधूरी सच्चाई ही पहुंच रही है। मणिपुर में नक्सल समस्या और कश्मीर जैसे हालात बन रहे हैं। अब अमित शाह एक्शन में आए हैं। देखने वाली बात यह होगी कि जंगल/जमीन की लड़ाई रूपांतरण, पलायन, मंदिर, चर्च और अफीम के कारोबार से गुजरते हुए किसी पड़ाव पर खत्म होती है या नहीं।

ये भी पढ़ें – Delhi Crime: सांक्षी हत्या कांड पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान, कहा – चिंता जनक है समाज की स्थिती