India News (इंडिया न्यूज),Rishabh Pant: टी20 वर्ल्ड कप मिशन पर निकली टीम इंडिया ने बुधवार को आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने मिशन की शुरुआत की। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 52 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। उनके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (36*) ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इस मैच में पंत का प्रदर्शन शानदार रहा, जिन्होंने विकेटकीपिंग में भी काफी योगदान दिया। उन्होंने विकेट के पीछे दो बेहतरीन कैच लपके और एक रन आउट में भी अपनी भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने कई बाउंसर पर छलांग लगाकर उन्हें बाउंड्री लाइन पर जाने से रोका। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भगवान का शुक्रिया अदा किया है।
ऋषभ पंत ने भगवान को किया शुक्रिया
बता दें कि, दरअसल इसके पीछे की वजह खास है। यह पंत का भारतीय टीम में वापसी का मैच था। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद वे एक साल से ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं, जिसके कारण उन्हें अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। हाल ही में उन्होंने आईपीएल से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और अपनी फॉर्म और फिटनेस की झलक दिखाते हुए फिर से भारतीय टीम में वापसी की। उन्हें टी20 विश्व कप टीम में जगह मिली और वह भारत के शुरुआती मैच में बतौर फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर खेले।
पंत ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
बता दें कि, पंत ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला था। इसके बाद वह बुधवार को मैदान पर लौटे और यहां पहले मैच में सफल होने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा किया। पंत ने इस मैच की अपनी 3 तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, ‘मुझे विश्वास और भरोसा देने के लिए भगवान का शुक्रिया।’ पंत के इस जेस्चर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। अब तक इस पोस्ट को 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। बता दें कि पंत की अगली परीक्षा अब रविवार 9 जून को होगी, जब टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
Noida: सेक्टर-119 के एक अपार्टमेंट में आग लगी आग, जांच में सामने आई हादसे की वजह-IndiaNews