Rishabh Pant Car Accident: प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत के माँ से फोन पर बात की और ऋषभ का हालचाल पूछा।

फोन करने से पहले प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था की “जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।” आपको बता दें की आज सुबह करीब 5:30 बजे ऋषभ पंत खुद कार ड्राइव कर अपने परिवार से मिलने जा रहे थे। तभी झपकी लगने की वजह से कार डिवाइडर से टकराई और पंत कार का नियंत्रण खो बैठे, जिसकी वजह से ये भयानक हादसा हो गया।

यह हादसा इतना भयानक था की डिवाइडर से टक्कर के बाद पंत की कार 200 मीटर तक घसटाते हुए चली गई और फिर कार में आग लग गई। ऋषभ कार की खिड़की तोड़ कर बाहर निकले। इस सड़क हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई है। इस हादसे में पंत को माथे, पीठ, घुटने और पैरों में चोट लगी है। फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है। डॉकटरों की टीम उनकी नियमित चेक कर रही है। पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है और जरुरत पड़ने पर पंत को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया जा सकता है।