India News (इंडिया न्यूज), RJD Attacks on Reporters: अभी तक राहुल गांधी और उनकी पार्टी की ओर से इंडिया न्यूज के पत्रकार पर हमले की खबर शांत भी नहीं हुई थी कि ऐसी ही एक और खबर ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर उनकी पार्टी पत्रकारों पर हमले क्यों कर रही है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बीजेपी 4 ओबीसी मोर्चा  के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद का कहना है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पटना में मीडिया के खिलाफ बोला और भीड़ ने पत्रकारों पर हमला कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। 

पत्रकारों पर हमला

निखिल आनंद ने लिखा कि राहुल गांधी ने पटना में मीडिया के खिलाफ बोला और भीड़ ने पत्रकारों पर हमला कर दिया..राजद कार्यकर्ता मीडिया चैनलों के माइक छीन कर ले गये…पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की गयी, उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उनके पर्स-पैसे लूट लिये गये..पत्रकारों द्वारा कई एफआईआर दर्ज।

Also Read: UP Agra-Lucknow Expressway पर भयानक एक्सीडेंट, महिला के ऊपर से गुजरी कई गाड़ियां, शरीर के टुकड़े बिखरे

महरैली में भगदड़

3 मार्च को पटना के गांधी मैदान पर महागठबंधन की जन विश्वास रैली हुई। इसमें दावा किया जा रहा है कि इस रैली में 10 लाख लोग आने वाले है। लेकिन उससे ज्यादा लोग पहुंच गए। जिसके बाद जनविश्वास महरैली में भगदड़ मच गई। इसमें कई लोग मरते – मरते बचे। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘जन विश्वास रैली’ में शामिल होने बिहार के पटना पहुंच गए है। इस दौरान तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है।

Also Read: अपनी मां के बालों को खींचा, पकड़कर घसीटा, मारता रहा थप्पड़, भाई को जमीन देंने से था नाराज