India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Patna: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रचार करने में लगे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी बिहार के राजधानी पटना पहुंचें। जहां उन्होंने एक रोड शो किया। यह रोड शो पूरे दो किलोमीटर का था लेकिन बिहार की जनता के उत्साह को देखते हुए एक किलोमीटर और बढ़ा दिया गया। पीएम मोदी के साथ इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नजर आएं। बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में पहली बार देश के कोई प्रधानमंत्री रोड शो कर रहे हैं।

13 मई को पटना सिटी

बता दें कि यह रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर उमा सिनेमा, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए उद्योग भवन पहुंचने वाला है। इसे पूरा करने में लगभग 2 घंटे का समय लगने वाला है। यात्रा पूरा करने के बाद पीएम मोदी राजभवन में आराम करने वाले हैं। इसके बाद 13 मई को पटना सिटी में स्थित गुरुद्वारे में भी जाएंगे। इसके बाद वहां से सीधे हाजीपुर और उसके बाद वैशाली-सारण में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Indira Gandhi International Airport : दोे अस्पतालों के बाद दिल्ली एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

जनता में उत्साह

बता दें कि पीएम मोदी को देखने के लिए सड़क पर हजारों लोग मौजूद हैं। जनता में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। वहां  मौजूद सभी लोग लगातार पीएम मोदी पर फूल बरसा रहे हैं। वहीं पीएम मोदी अपने हाथों में चुनाव चिन्ह लिए अभिवादन स्वीकार करते दिखें।