India News (इंडिया न्यूज),UP:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधे तौर पर कहा है कि सड़क पर नमाज अदा नहीं की जा सकती। साथ ही उन्होंने सड़कों से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा पर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं। इसके अलावा उन्होंने वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया है। सीएम ने कहा है कि चंद लोगों ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है और कहा है कि इन संपत्तियों से किसी गरीब मुसलमान का भला नहीं हुआ है। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर नमाज अदा करने को लेकर कहा, ‘सड़कें चलने के लिए होती हैं और जो लोग ऐसा कह रहे हैं… उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए। कहीं लूटपाट नहीं हुई, कहीं आगजनी नहीं हुई, कहीं छेड़छाड़ नहीं हुई, कहीं तोड़फोड़ नहीं हुई, कहीं अपहरण नहीं हुआ, यही अनुशासन है, यही धार्मिक अनुशासन है। वे श्रद्धा के साथ आए, महास्नान में शामिल हुए और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। त्योहार और उत्सव या ऐसे कोई भी आयोजन बदतमीजी का माध्यम नहीं बनने चाहिए। अगर सुविधा चाहिए तो उस अनुशासन का पालन भी करना सीखो।’
ताजिया का आकार थोड़ा छोटा रखो-सीएम योगी
सीएम ने कहा, ‘कांवड़ यात्रा से तुलना की जा रही है, कांवड़ यात्रा हरिद्वार से गाजियाबाद और एनसीआर इलाकों में जाती है। यह सड़क पर ही चलेगी। क्या हमने कभी पारंपरिक मुस्लिम जुलूस बंद किया…हमने कभी बंद नहीं किया…मुहर्रम के जुलूस निकलते हैं। हां, यह जरूर कहा गया है कि ताजिया का आकार थोड़ा छोटा रखो क्योंकि यह आपकी सुरक्षा के लिए है। रास्ते में हाईटेंशन तार होंगे, जो आपके लिए नहीं बदले जाएंगे। हाईटेंशन के संपर्क में आने से आपकी मौत हो जाएगी। यही होता है, कांवड़ यात्रा में भी कहा जाता है कि डीजे का आकार छोटा करो, अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो सख्त कार्रवाई होती है। कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है। फिर तुलना कैसे की जा रही है।’उन्होंने कहा, ‘ईद पर किस तरह का विरोध प्रदर्शन करोगे? नमाज के नाम पर घंटों सड़क जाम करोगे? नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह और मस्जिद होती है, सड़क नहीं। इसके लिए ठीक ही कहा जा रहा है।’
वक्फ बिल को लेकर कही ये बात
वक्फ (संशोधन) बिल पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुधार समय की मांग है। उन्होंने कहा, ‘हर अच्छे काम का विरोध होता है। इसी तरह वक्फ संशोधन बिल पर हंगामा हो रहा है, जो लोग इस मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि उनसे मैं पूछना चाहता हूं…क्या वक्फ बोर्ड ने कोई कल्याण किया है? सब कुछ छोड़िए, क्या वक्फ ने मुसलमानों का भी कोई कल्याण किया है? वक्फ निजी स्वार्थ का केंद्र बन गया है। यह किसी भी सरकारी संपत्ति पर जबरन कब्जा करने का जरिया बन गया है और सुधार समय की मांग है और हर सुधार का विरोध होता है।’
एक बार दही में मिलाकर खा जाइये ये चीज, राकेट की रफ़्तार से बढ़ेगा शरीर में Vitamin B12
जहर नहीं, अमृत है ये पौधा! जानिए इसके 9 जबरदस्त फायदे, जो कर सकते हैं बड़े-बड़े रोगों का सफाया!
आसमान से बरसेगी आग, अगले महीने से तपने लगेगी धरती, IMD ने हीटवेव को लेकर दी डरावने वाली चेतावनी