ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनका इस्तेमाल ग्रहों को शांत करने के लिए किया जाता है, रोटी के टोटके कई तरह के लाभ देते है। धन लाभ और सफलता प्राप्त करने के लिए इनका इस्तेमाल बहुत फलदायक होता है। चलिए जानते रोटी से जुड़े इन टोटको के बारे में-
रोटी के चमत्कारी टोटके
1.कुंडली में राहु की स्थिति खराब हो या राहु दोष हो तो इसे दूर करने के लिए ताजी या बासी रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं, 15 दिनों तक लगातार ऐसा करने से राहु दोष खत्म हो जाएगा।
2.कुंडली में पितृ दोष है तो अमावस्या के दिन दो रोटी और चावल की खीर बनाएं अब रोटी में खीर रखकर इसे काले कौए को खिला दें, इससे पितृ दोष कट जाता है।
3.घर में अक्सर कलेश या लड़ाई-झगड़े रकते है तो घर बनने वाली रोटियों में से पहली रोटी कुत्ते के लिए निकालें, ऐसा करने से परिवार का माहौल शांत हो जाता है।
4.आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो रोटी में चीनी डालकर चीटियों को खिलाएं ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक मुसीबतें खत्म हो जाती है।
5.खाने की पहली रोटी गाय के नाम पर निकालें और उसे खिला दें ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
ये भी पढ़े- Solar Eclipse: कब लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, बदली गोवर्धन और भाई दूज की तिथि