India News (इंडिया न्यूज),RSS On Aurangzeb Tomb: महाराष्ट्र के नागपुर में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद चल रहा है। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 3 दिवसीय बैठक के चलते अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनील आंबेकर से औरंगजेब को लेकर सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया कि क्या औरंगजेब आज भी प्रासंगिक हैं?
जहां इस समय औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच जब सुनील आंबेकर से नागपुर में हुई हिंसा और औरंगजेब की कब्र को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, किसी भी तरह की हिंसा समाज के लिए अच्छी नहीं है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। साथ ही मुगल बादशाह को लेकर उन्होंने कहा, औरंगजेब प्रासंगिक नहीं हैं।
क्या घर में काला कुत्ता पालने से खत्म हो जाती है सुख- समृद्धि?
संघ की तीन दिवसीय बैठक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक 21 से 23 मार्च तक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुरू होने जा रही है। इस बैठक को लेकर 19 मार्च को अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रचार प्रमुख ने तीन दिवसीय बैठक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में देशभर से प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक 21 मार्च को सुबह 9 बजे शुरू होगी और 23 की शाम तक चलेगी। संघ के गठन में यह सबसे महत्वपूर्ण बैठक है।
बैठक में रखे जाएंगे दो प्रस्ताव
प्रचार प्रमुख ने बताया कि इस बैठक में मंजूरी के लिए दो प्रस्ताव रखे जाएंगे। जिसमें पहला प्रस्ताव बांग्लादेश को लेकर भूमिका को लेकर होगा और दूसरा प्रस्ताव यह होगा कि संघ की 100 साल की यात्रा और आगामी योजना को लेकर चर्चा होगी।
संघ के 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं
सुनील आंबेकर ने बताया कि आने वाली विजयादशमी पर संघ के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। संघ का कार्य 1925 में नागपुर से शुरू हुआ और उसके बाद पूरे देश में इसका विस्तार हुआ। इस बैठक में शाखा विस्तार की पूरी योजना की भी समीक्षा होगी, लक्ष्य की समीक्षा होगी। साथ ही विजयादशमी 2025 से 2026 तक के वर्ष को शताब्दी वर्ष माना जाएगा। इस दौरान जो भी कार्यक्रम होंगे, उस पर भी इस बैठक में चर्चा होगी और निर्णय लिए जाएंगे। इसके बाद उन निर्णयों को सार्वजनिक भी किया जाएगा।
पीएम के नागपुर दौरे पर क्या बोले?
जब सुनील आंबेकर से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को नागपुर आ रहे हैं, तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, यह अच्छा है, स्वागत है। बैठक को लेकर उन्होंने कहा, समाज के लोगों की भागीदारी कैसे बढ़ाई जाए, इस पर भी चर्चा होगी। हालांकि, 4 साल बाद अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक बेंगलुरु में हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि दत्तात्रेय होसबोले जी इस बैठक पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और प्रेस के सवालों के जवाब देंगे।