इंडिया न्यूज, अलीगढ़:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ दौरे पर आएंगे। लेकिन इससे पहले ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद बढ़ गया है।
भाजपा कार्यकतार्ओं ने रविवार शाम अटव से जिन्ना की तस्वीर हटवाने के लिए डीएस कालेज में प्रदर्शन किया। इसके बाद भाजपा कार्यकतार्ओं ने जिन्ना की तस्वीर शौचालय में लगा दी।
इस दौरान भाजपा विष्णुपुरी मंडल के मीडिया प्रभारी शिवांग तिवारी ने कहा कि जब तक जिन्ना की तस्वीर यूनियन हॉल से नहीं हटाई जाती, इसी तरह विरोध करते रहेंगे। इस दौरान तरुण शर्मा, कौशल कुमार आदि मौजूद थे।
बता दें कि इससे पहले भाजपा नेता शिवांग तिवारी के नेतृत्व में युवाओं ने 9 सितंबर को खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से मांग की थी कि जिन्ना की तस्वीर को अटव से हटवाया जाए। प्रशासन ने युवाओं को यह आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और उनके ज्ञापन को भी केंद्र सरकार तक भेजा जाएगा। इसके बाद भाजपा ने रविवार को दोबारा विरोध जताया।