S Jaishankar Lashed Out at China in Quad
इंडिया न्यूज़, मेलबर्न:
S Jaishankar Lashed Out at China in Quad ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न(Melbourne) में हो रही क्वाड(Quad 2022 ) बैठक 2022में विदेश मंत्री एस जयशंकर(External Affairs Minister S Jaishankar) ने चीन की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन अपने ही लिखित समझौतों(Indo-china written agreements) पर खरा नहीं उतर रहा है। चीन(China) ने 2020 में सीमा पर सैनिक न भेजने के करार को दरकिनार करते हुए लिखित समझौते तोडे हैं। उसी का नतीजा है कि एलएसी(LAC) पर ऐसे हालात बने। उन्होंने कहा कि जब एक बड़ा देश अपने करारों से मुकर जाता है तो यह पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बन जाता है।
S Jaishankar Lashed Out at China in Quad
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने खोली सीमाएं भारत ने किया स्वागत
क्वाड में हिस्सा लेते समय विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने के बीच कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें उन्होंने अपने देश की सीमाएं भारत के लिए खोलने की घोषणा की है।
सीमा खोले जाने के बाद उन छात्रों को राहत मिलेगी जो यहां आकर पढ़ाई करना चाहते हैं। या फिर जो लोग वापस भारत आना चाहते हैं। जयशंकर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम क्वाड देशों के साथ मिलकर इंडो-पैसिफिक में व्यापक समावेशी विकास सुनिश्चित करते हुए अधिक विश्वसनीय और लचीली आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने खोली सीमाएं भारत ने किया स्वागत
सीईसीए (CECA) समझौता बनेगा दोनों देशों के लिए कल्याणकारी
इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मॉरिस पायने ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता(CECA) दोनों देशों के लिए व्यापार और निवेश के नए अवसर प्रदान करने वाला होगा।
सीईसीए (CECA) समझौता बनेगा दोनों देशों के लिए कल्याणकारी
Connect With Us : Twitter Facebook