India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar On Pakistani Terrorists: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के बुरे दिन जल्द ही शुरू होने वाले हैं। इन आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान भी अब उन्हें नहीं बचा पाएगा। भारत की आवाज आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में न सिर्फ मजबूत हुई है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसे कई देशों का समर्थन भी मिला है। ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत की आवाज में सुर मिलाते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर और जैश के खिलाफ कार्रवाई की मांग में भारत का समर्थन किया है। ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री मौरो विएरा और रोनाल्ड लामोला ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मिलकर आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा की।
पाक आतंकवाद के खिलाफ भारत को मिल रहा समर्थन
बता दें कि, भारत के सुर में सुर मिलाते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर की मौजूदगी में ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि आतंकवाद, चाहे वह कहीं भी हो, किसी के द्वारा भी किया गया हो, उसकी निंदा की जानी चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह पटकथा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ही लिखी थी। इसके बाद ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री मौरो विएरा और रोनाल्ड लामोला ने भी लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही इन तीनों ने चीन और पाकिस्तान का नाम नहीं लिया। लेकिन उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से घेरा।
पाकिस्तान ब्रिक्स में होना चाहता है शामिल
भारत के साथ-साथ ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका भी ब्रिक्स समूह के सदस्य देश हैं। वहीं पाकिस्तान ब्रिक्स में शामिल होना चाहता है। यही वजह है कि भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरना शुरू कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के अवसर पर जारी एक मीडिया वक्तव्य में कहा गया कि भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से जुड़े आईबीएसए फोरम ने बैठक के बाद सहमति जताई कि आतंकवाद एक वैश्विक संकट है जिसका मुकाबला किया जाना चाहिए। तीनों देशों के मंत्रियों ने आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही, आतंकवादी नेटवर्कों को वित्त पोषण और अपने क्षेत्रों से आतंकवादी गतिविधियों सहित आतंकवाद को रोकने और उसका मुकाबला करने की सभी देशों की जिम्मेदारी की याद दिलाई।
पाकिस्तान बनने चला था चीन…, भारत ने दिया ऐसा जवाब, गुस्सा निकालने लायक भी नहीं बचा ‘ड्रैगन’