India News (इंडिया न्यूज)S Jaishankar: ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को सूचना देने के सवाल पर विदेश मंत्रालय ने राहुल गांधी से कहा है कि विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से लिया जा रहा है। राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस वीडियो में जयशंकर साफ तौर पर कहते नजर आ रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी गई थी। यह एक अपराध था। इसके कारण भारतीय सेना के कितने विमान क्षतिग्रस्त हुए?
इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को गलत तरीके से लिया गया। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एक्शन से पहले पाक को कोई सूचना नहीं दी गई। ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में पाकिस्तान को ये बताया गया कि भारत आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करेगा। इस दौरान सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया जाएगा और पाकिस्तानी सेना चाहे तो खुद को इस मामले से दूर रख सकती है।
‘हमें PoK चाहिए और हम लेकर रहेंगे’, रामभद्राचार्य का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान की पिटाई पर भी कही ये बड़ी बात
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के एक्सपी डिवीजन ने कहा, “विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में ही यानी शुरुआती चरण में ही चेतावनी दे दी थी। यह गलत तरीके से पेश किया जा रहा है कि यह शुरुआत से पहले की बात है। तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।”
भाजपा ने किया पलटवार
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के फैक्ट चेक को शेयर करते हुए राहुल गांधी पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया। पीआईबी ने गुरुवार को एक पत्रकार के पोस्ट में किए गए दावे की फैक्ट चेकिंग की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था कि वह देश में आतंकी ठिकानों पर हमला करेगा।
पीआईबी ने पोस्ट में कहा, “सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। विदेश मंत्री के बयान की गलत व्याख्या की जा रही है। उन्होंने यह बयान नहीं दिया। सावधान रहें और गलत सूचनाओं का शिकार होने से बचें।”