India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar On Pakistan: भारत के कई पड़ोसी देशों में हलचल मची हुई है। इन हलचलों में बार-बार भारत का नाम पॉजिटिव साइड पर आ रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान अपने रवैये को लेकर घिरता दिखाई दे रहा है। हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को खुलेआम फर्स्ट वॉर्निंग दे डाली है। उनके रिएक्शन से जाहिर है कि वो लगातार बातचीत के जरिए मसले सुलझाने की कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान की नापाक हरकतों से तंग आ गए हैं। उन्होंने पड़ोसी देश को वॉर्निग ऐसे मौके पर दी है जब पाकिस्तान ने सामने से पीएम मोदी (PM Modi) को मुल्क आने का न्योता भेजा है।

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक पुस्तक विमोचन से जुड़े इवेंट में पहुंचे थे। इस इवेंट में अपनी स्पीच के दौरान मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर बड़ी बात कह डाली है। उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि अब पाक के साथ बातचीत का दौर खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म हो चुकी है। अब मुद्दा ये है कि पाकिस्तान के साथ किस तरह के रिश्ते बनाए जाएं… सवाल ये भी है कि पाकिस्तान खुद भारत के साथ कैसे रिश्ते चाहता है? हम चुप नहीं बैठेंगे। घटना अच्छी हो या बुरी, हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे’।

Hamas ने इंसानों के शरीर पर मौत लपेट कर Israel को भेजी तबाही, अमेरिका की ताकत भी नहीं आ रही काम, मुस्लिम देशों में मचा कोहराम

उन्होंने कहा कि ‘पड़ोसी एक पहेली होते हैं। दो देशों के बीच भौगोलिक मुद्दे, राजनयिक संबंध चुनौतीपूर्ण बना देते हैं। कौन सा ऐसा देश है जिसके पड़ोसी देशों के साथ चुनौतिपूर्ण रिश्ते नहीं हैं?’…बता दें कि एस जयशंकर का ये स्टेटमेंट तब आया है जब पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एससीओ समिट में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है। विदेश मंत्री के बयान से भारत का स्टैंड साफ है कि आतंकवाद के साथ बातचीत का दौर नहीं चल सकता है।

बांग्लादेश के बाद होने जा रहा एक और तख्तापलट! अब इस देश में सुलग रही तबाही की आग, भारत को भी लगेगा झटका?