India news (इंडिया न्यूज), Madhya pradesh: दुनिया में लोगों का अजब गजब कारनामे देखने को मिलती रहती हैं। ऐसे ही एक बुंदेलखंड के सागर के युवा ने इटली जाकर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। 18 अप्रैल अभिषेक को प्रसिद्ध शो “लो सो डि रिकॉर्ड” पर इस युवा ने अपने कंधों के हड्डियों के बीच रस्सी फंसा कर भारी चीज को खींच लिया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के शो में अभिषेक ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकार्ड बनाया है। बता दें कि अभिषेक ने 1294 किलोग्राम की गाड़ी को 15 फुट से अधिक तक खीचने का रिकॉर्ड बना दिया।

  • दुनिया के बेहतरीन होल्डरों को किया गया था आमंत्रित
  • कई रिकॉर्ड बना चुके हैं अभिषेक

दुनिया के बेहतरीन होल्डरों को किया गया था आमंत्रित

फरवरी 2023 में हुए इस शो मे अभिषेक को इस शो में आमंत्रित किया गया था। इसकी शूटिंग इटली के मिलान शहर में हो रहा था प्रसारण इस हफ्ते 18 अप्रैल को हुआ जहां अभिषेक के साथ दुनिया के कई बेहतरीन विश्व रिकॉर्ड होल्डर भी मौजूद थे इनमें स्पेन, अर्जेंटीना, अमेरिका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, रोमानिया, जापान, इटली सहित दुनिया के सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड होल्डर आमंत्रित गए थे।

कई रिकॉर्ड बना चुके हैं अभिषेक

बता दें कि इससे पहले अभिषेक ने 2017 में 1070 किलोग्राम की गाड़ी को खींचकर अपना पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और अब अभिषेक ने इसे इटली में 1294 किलो की गाड़ी खींच कर नया रिकार्ड बना दिया है। वहीं 2018 में अभिषेक ने शोल्डर ब्लैड्स से 55.4 किलोग्राम भजन उठाकर चीन के फेंग यिक्सी का रिकॉर्ड तोड़ा था।

यह भी पढ़ें- जहां हिन्दुओं के पूजा करने पर पुरातत्व विभाग ने जताई थी आपत्ति, कश्मीर के उस मार्तण्ड सूर्य मंदिर में ईद पर मजहब विशेष के लोगों ने फोड़े पटाखे