India News (इंडिया न्यूज़), Sahara Refund Portal: सहारा समूह की सहकारी समितियों में निवेश किये गया राशि की वापसी के लिए पोर्टल को लॉन्च कर दिया गया है। जिसके बाद लोगों की अपने जमा किए गये पैसे को लेकर लंबी कतार लग गई। जिसको लेकर देश के सहकारिता मंत्री एवं गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को एक बयान देते हुए कहा कि, पांच लाख निवेशकों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है और उनके पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

18 जुलाई को लॉन्च किया गया पोर्टल

बता दें कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंसे निवेशकों के पैसे वापस लौटाने को लेकर 18 जुलाई को CRCS-Sahara Refund Portal को लॉन्च किया गया था। जिसके पहले ही सरकार ने इस मामले को लेकर कहा था कि, चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के भीतर पैसा वापस कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, पोर्टल के खुलने के बाद ही 5 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं पंजीकरण।

पैसा वापस करने की प्रक्रिया शुरू

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को हस्तांतरित का आदेश दिया गया था। प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) द्वारा सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) सेवाओं के शुभारंभ पर राष्ट्रीय मेगा कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा था कि अब तक 5 लाख लोगों ने पोर्टल में पंजीकरण कराया है जिसके बाद जमाकर्ताओं को पैसा वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े- पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, जानें आपके शहर में आज कितनी है कीमत