India News ( इंडिया न्यूज़ ) Salaar Box Office Collection Day 1: साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार ( Salaar ) 22 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बता दें, इस फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपती बाबू, श्रिया रेड्डी और श्रुति हासन लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं, सालार को लेकर काफी निगेटिव प्रचार हुआ। इसके बावजूद इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने 43.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। इस बीच फिल्म ‘सालार’ की पहले दिन की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ो के अनुसार प्रशांत नील की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 95 करोड़ का धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। वहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 175 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।
फिल्म ‘सालार’ ने डंकी को छोड़ा पीछे
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘सालार’ की रिलीज से एक दिन पहले यानी 21 दिसंबर को रात साढ़े 10 बजे तक कुल 20,19,873 टिकट बिक चुकी थी। सालार के साथ शाहरुख खान की फिल्म डंकी का बड़ा क्लैश होता दिखाई दे रहा है। अब दर्शकों में सालार के साथ डंकी का भी क्रेज देखा जा रहा है, लेकिन अगर कमाई की बात की जाए तो सालार ने एक दिन में ही डंकी को पीछे छोड़ा है।
तेलुगु वर्जन में हुई सबसे ज्यादा कमाई
ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सालार ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 116 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म के तेलुगु वर्जन ने सबसे ज्यादा 71 करोड़ की कमाई की है।
ये भी पढ़ें –पत्नी उपासना संग Ram Charan ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, शेयर की तस्वीरें