बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सल्लू भाई की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी सिक्योरिटी को और पुख्ता करने का फैसला किया गया है. सलमान को अब Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

बिश्नोई गैंग से जान से मारने की मिली थी धमकी

बता दे बॅालीवूड को बड़ें नामोॆ में से एक सलमान खान को  कुछ दिन पहले ही जान से मारने की धमकी मिली थी   उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की दी थी.गौरतलब है सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे कथित लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ था. कुछ दिन पहले ही सलमान की फैमिली को धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थीं.

29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हुई थी हत्या

इसी साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी से भरा लेटर मिला. जिसमें लिखा था कि सलमान का सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे. पुलिस ने बिश्नोई गैंग के कई गैंगस्टर को अरेस्ट किया, जिसने सलमान को मारने की बात कुबूल की. नतीजतन एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

बिग बॅास की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान

सलमान खान अभी बीग बॅास शो को होस्ट कर रहे हैं। बता दें इस बीग बॅास 16 को लोगों के द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। अभी पीछले वीकेंड का वार वाले एपिसोड में सलमान ने घर वालों की जमकर क्लास लगाई थी। साथ ही साथ घर के नन्हें सरदार और सबके चहिते अब्दू की जमकर तारीफ भी की थी।

ये भी पढ़ें – Bigg Boss 16 के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट है अब्दू, सलमान को है अब्दू पर गर्व