India News (इंडिया न्यूज़), Salman-Katrina, दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर धमाका करने को तैयार है। दोनों की फिल्म 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच चलिए जानते हैं कि इससे पहले और किन-किन फिल्मों के जरिए दोनों ने पर्दे पर धमाल मचाया है। सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की ये जोड़ी वापस लौटने जा रही है।
एक बार फिर से सलमान खान और कटरीना कैफ एक्शन करते नजर आने वाले हैं। बता दे, अभिनेता इमरान हाशमी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इन दोनों की जोड़ी को पर्दे पर फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इन दोनों जोरियों ने पहले भी कई फिल्मों में एक साथ कमाल कर चुके हैं। आइये जानते है दोनों की उन फिल्मों के बारे में…
दोनों सुपरस्टार की पहली फिल्म
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपना बॉलीवुड करियर साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘बूम’ से सरुआत किया था। लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी 2006 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से मिली थी। इस फिल्म में पहली बार वो और सलमान खान एक साथ नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस सेमी-हिट रही थी।
फिल्म ‘पार्टनर’
डेविड धवन के डायरेक्शन में बानी फिल्म ‘पार्टनर’ को हर किसी को काफी पसंद है। इस फिल्म में भी कैटरीना और सलमान की जोड़ी को धमाल मचाते देखा गया था। लेकिन इस फिल्म में कैटरीना दिग्गज अभिनेता गोविंदा के अपोजिट दिखी थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
‘युवराज’
दोनों की एक फिल्म युवराज भी है, जिसे डायरेक्टर सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, अनिल कपूर, जायद खान जैसे सितारे भी नजर आए थे।
फिल्म ‘हैलो’
साल 2008 में आई सलमान की फिल्म हैलो में भी कैटरीना दिखी थीं। फिल्म में वो बतौर स्टोरीटेलर नजर आई थीं। इस में शर्मन जोशी, अमृता अरोड़ा और अरबाज खान जैसे अभिनेता भी थे।
मूवी ‘एक था टाइगर’
2012 में आई टाइगर फ्रेंचाइजी की पहली मूवी ‘एक था टाइगर’, जिसके जरिए दोनों सिल्वर स्क्रीन के साथ-साथ लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर भी छा गए थे। टाइगर और जोया को लोगों ने इतना पसंद किया कि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ की कमाई कर ली थी।
फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’
टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म टाइगर जिंदा है में भी दोनों ने खूब धमाल मचाया था। 339 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी।
‘भारत’
दोनों की फिल्म भारत, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 211 करोड़ का कारोबार किया था।
ये भी पढ़े-
- Katrina Kaif: प्रेग्नेंसी की अफवाह को कैटरीना ने किया खारिज, तस्वीरें वायरल
- Anushka-Virat: पति को चीयर करते हुए अनुष्का ने शेयर की स्पेशल पोस्ट, देखें तस्वीर
- Prithviraj Kapoor Birth Anniversary: कैंसर में भी किया पोते की शादी में जमकर डांस, सुनहरे अक्षरों में दर्ज नाम