Salman Khan: 68वें फिल्फेयर अवॉर्ड्स के मुंबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने ओटीटी के बोल्ड कंटेंट के बारे में अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पहले फिल्में थी, फिर टीवी आ गया टीवी की वजह से कइयों को काम मिलने लगा। जिन्हें टीवी पर और फिल्मों में अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिल रहा था उन्हें ओटीटी के आने से फायदा हुआ, लेकिन मैं मानता हूं कि ओटीटी पर सेंसरशिप होनी चाहिए।
ओटीटी के कंटेंट पर सेंसर होना चाहिए- सलमान खान
सलमान ने कहा कुछ लोगों का मानना है कि ओटीटी, टीवी से कूल बन गया है, जिससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं पहले जो पैरेलल सिनेमा हुआ करता था आज वो ओटीटी हो गया है। मेरे ख्याल से राम गोपाल वर्मा ने इसकी शुरुआत की थी जिन्होंने सबसे पहले ओटीटी के लिए कंटेंट बनाया था और अब कई लोग बनाते हैं। मैं उस तरह के कंटेंट पर विश्वास नहीं रखता मैं इस इंडस्ट्री में 1989 से हूं और अब तक मैंने इस तरह के प्रोजेक्ट नहीं किए हैं। मुझे लगता है कि ओटीटी के कंटेंट पर सेंसर होना चाहिए।
चुलबुल पांडे ने जताई नाराजगी
इस बारे में दबंग खान ने ये भी कहा कि मुझे ऐसे लगता है कि फिल्मों की तरह ओटीटी का कंटेंट भी चेक होना चाहिए और जैसा फिल्मों में होता है, जितना क्लीन कंटेंट होगा, उतना बेहतर होगा। आप ये ही देखो आपने परफॉर्म कर लिया, लव मेकिंग सीन कर लिए, किसिंग किया और आप अपने बिल्डिंग में जा रहे हैं, उस समय आपका वॉचमन ये कंटेंट देख रहा है। मुझे नहीं लगता वो अच्छा है हिंदुस्तान में रहते हैं, थोड़ा ज्यादा हो गया था लेकिन अब जाकर ये सब कंट्रोल में आया है।
ये भी पढ़ें-