India News (इंडिया न्यूज), Sam Pitroda Comment On China : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने हाल के समय में बयान दिया है कि ‘चीन हमारा दुश्मन नहीं है’। उनके इस बयान के बाद राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। जहां एक तरफ भीजेपी इस पर हमलावर हो गई है, तो वहीं पर कांग्रेस ने पित्रोदा के चीन वाले बयान से खुद को अलग कर लिया है।

कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पित्रोदा के विचार पार्टी के रुख को नहीं दर्शाते। उनकी पोस्ट में लिखा है, “चीन पर सैम पित्रोदा द्वारा बताए गए विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं। चीन हमारी सबसे बड़ी विदेश नीति, बाहरी सुरक्षा और आर्थिक चुनौती बना हुआ है।

बता दे इससे पहले भी पित्रोदा ऐसे बयान देकर कांग्रेस पार्टी के लिए समस्या खड़ी कर चुके हैं। हाल में दिए एक इंटरव्यू में पित्रोदा ने कहा था कि भारत की मानसिकता बदलने की जरूरत है और नई दिल्ली को यह मानना ​​बंद कर देना चाहिए कि चीन दुश्मन है।

प्रयागराज में उमड़ी भीड़, खड़े-खड़े बेहोश होने लगे लोग…लाखों लोगों को बीच रास्ते में रोका गया, वायरल हो रहा है वीडियो

पित्रोदा ने इंटरव्यू में क्या कहा?

समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि हमें यह मानकर चलने की आदत बदलनी होगी कि चीन पहले दिन से ही दुश्मन है। यह सिर्फ़ चीन के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए है… मुझे नहीं पता कि चीन से क्या ख़तरा है। मुझे लगता है कि इस मुद्दे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, क्योंकि अमेरिका को दुश्मन को परिभाषित करने की आदत है।

पिछले बयानों की वजह से पद से हटाए गए थे

जानकारी के लिए बता दें कि पित्रोदा की यह टिप्पणी देश की विविधता पर उनकी पिछली टिप्पणी पर उठे बड़े विवाद के बाद आई है, जिसके कारण उन्हें एक महीने से ज़्यादा समय तक ओवरसीज़ इंडियन कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटना पड़ा था। इस टिप्पणी के कारण नस्लवाद और औपनिवेशिक मानसिकता के आरोप लगे थे। पिछले साल जून में जब उन्हें फिर से पद पर बहाल किया गया था, तब जयराम रमेश ने कहा था कि पित्रोदा ने आश्वासन दिया था कि वो भविष्य में विवाद की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ेंगे। पित्रोदा ने इसका जोरदार खंडन करते हुए कहा कि यह रमेश की निजी राय है।

‘धरती के अंदर चल क्या रहा है’? भूकंप के वक्त दिल्लीवालों को सुनाई दी अजीब सी आवाजें, कांप उठे लोग