India News (इंडिया न्यूज), SP MLA Zahid Beg: भदोही सदर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की नौकरानी का शव उनके घर के कमरे में लटका हुआ मिला है। शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। जांच करने पहुंचे सीओ अजय कुमार चौहान ने बताया कि मृतका पिछले कई सालों से बेग के घर में काम करती थी। मृतका का परिवार मामदेव इलाके में कांशीराम हाउसिंग में रहता था। 

मामले की जांच जारी

मामले में सीओ ने और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र के मलिकाना इलाके में विधायक के घर के ऊपरी हिस्से में एक कमरे में नौकरानी का शव पंखे से लटका हुआ मिला है। जाहिद बेग भदोही सदर सीट से सपा विधायक हैं। सीओ ने आगे बताया कि आज सुबह जब वो काफी देर तक नहीं उठी तो विधायक के परिवार वालों ने अंदर झांककर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला और उसका शव उसके दुपट्टे से छत के पंखे से लटका हुआ था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया गया है। 

बच्चा नहीं पैदा करना…, आपस में भिड़ गए इस इस्लामिक देश के मुसलमान, पूरी बात जानकर पीट लेंगे माथा

एसपी ने मामले में दी जानकारी

फॉरेंसिक टीम मामले की हर पहलू से जांच में जुटी है। सीओ ने जानकारी दी है कि, शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों की पैनल के द्वारा किया जाएगा। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इस मामले में सपा विधायक जाहिद बेग ने बताया कि वो पिछले 8 वर्षों से उनके घर में काम कर रही थी। उसे घर की ऊपरी मंजिल पर स्टोर रूम में रहने के लिए उसे जगह दी गई थी। हालांकि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। मामले की जांच के ल‍िए गठ‍ित टीम की र‍िपोर्ट के बाद ही क‍िसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। 

अमेरीका में सिखों की पगड़ी और कड़े पर विवादित बयान देकर फंसे Rahul Gandhi…,भारत लौटते ही ये शख्स लेगा खबर ?