India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में कुछ दिनों पहले भड़की हिंसा ने देशभर में माहौल को गरमा दिया था। वहीं संभल में आज (6 दिसंबर) जुमे की नमाज के मद्देनजर डीआईजी रेंज और एसपी संभल ने देर रात फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। साथ ही धर्मगुरुओं ने लोगों से अपने क्षेत्र की मस्जिद में नमाज अदा करने की अपील की। ​​संभल में आज जुमे की नमाज के लिए ड्रोन से निगरानी होगी। वहीं डीआईजी ने तहसील के सभागार में धर्मगुरुओं के साथ बैठक की, जहां उन्होंने लोगों से अपने क्षेत्र की मस्जिद में नमाज अदा करने की अपील की। ​​डीआईजी रेंज मुनिराज जी ने कहा कि जिले में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है, जुमे की नमाज पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी।

प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम

संभल में हुई हिंसा के बाद दूसरे जुमे की नमाज के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने गुरुवार (5 दिसंबर) को बताया कि आज हमने 30 कमेटियों के साथ बैठक की। इसके अलावा हमने सभी मस्जिदों के प्रमुखों से भी बात की। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इससे पहले भी तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। उन्होंने आगे कहा कि जुमे की नमाज को लेकर हम पूरी तरह सतर्क और चौकस हैं। राहत की बात यह है कि सब कुछ नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है।

महिलाओं पर क्रूरता के लिए इस मुस्लिम देश में आया नया कानून, अगर ऐसे नहीं पहना हिजाब तो कट्टरपंथी देंगे ऐसी सजा, कांप जाएंगी 7 पुश्तें

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई संख्या तय नहीं की गई है कि जुमे की नमाज के लिए कितने लोग आ सकते हैं। लेकिन हमने अपील की है कि कम से कम लोग नमाज के लिए आएं।

जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हुआ था प्रदर्शन

जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि पिछले जुमे की नमाज के लिए सिर्फ 700 से 800 लोग आए थे। मेरी लोगों से अपील है कि वे इस बार भी उतनी ही संख्या में नमाज के लिए आएं। उन्होंने कहा कि हमने सभी मस्जिदों के प्रमुखों से अपील की है कि जिस तरह से पहले नमाज पढ़ी जाती थी, उसी तरह से इस बार भी पढ़ी जाए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे लोगों ने सर्वे टीम और पुलिस पर हमला कर दिया। इसके बाद स्थिति हिंसक हो गई। इस हिंसा में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल हो गए। वहीं सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि इस हिंसा में शामिल किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। हाल ही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उनके पोस्टर जारी किए गए। सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि इन उपद्रवियों की जानकारी देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।

कहीं बारिश तो कहीं ठंड से ठिठुरेंगे लोग, इन जगहों पर होगी भारी बर्फबारी, जानें यूपी-दिल्ली समेत देश के मौसम का हाल