India News (इंडिया न्यूज)Sambit Patra on Mallikarjun Kharge: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश में सियासत जारी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को ‘छोटा युद्ध’ बताए जाने पर भाजपा नेता संबित पात्रा भड़क गए। संबित पात्रा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए इसे सेना के पराक्रम को धोखा देने वाला और पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने वाला बयान बताया।

बीजेपी सांसद पात्रा ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑपरेशन सिंदूर को छोटा-मोटा युद्ध बता रहे हैं। स्वाभाविक है कि 26/11 के बाद जिस राजनीतिक दल की अगुवाई राहुल गांधी कर रहे हैं, उस पार्टी के लिए ऑपरेशन सिंदूर छोटा युद्ध ही लगेगा।’

पूछताछ में नखरे दिखा रही ‘गद्दार ज्योति’…NIA ने पहले ही उगलवा लिए 5 बड़े राज? इस 1 सवाल पर बंद कर लिया मुंह

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

कर्नाटक में राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विजयनगर में आयोजित रैली में पहलगाम आतंकी हमले और उस पर भारत की प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, ‘पहलगाम में 26 लोग इसलिए मारे गए क्योंकि मोदी सरकार ने वहां पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। मोदी 17 जनवरी को कश्मीर जाने वाले थे, लेकिन वे नहीं गए, क्योंकि खुफिया एजेंसियों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था। केंद्र सरकार ने पर्यटकों से पहलगाम न जाने को क्यों नहीं कहा? अगर आप उन्हें बता देते, तो 26 लोगों की जान बच सकती थी। हम जो कर रहे हैं, वह कमोबेश एक छोटा युद्ध है।’

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ऑपरेशन सिंदूर को छोटा युद्ध बता रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘क्या राहुल गांधी और खड़गे यह नहीं समझ सकते कि हमारी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए?’ उन्होंने कहा, ‘इसके बाद जब पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की, तो भारतीय सेना ने उनके 11 एयरबेस नष्ट कर दिए। आज पाकिस्तान दर्द से कराह रहा है और आप ऑपरेशन सिंदूर को छोटा युद्ध बता रहे हैं! यह देश और सेना की बहादुरी के साथ विश्वासघात करने जैसा है।’

राहुल पाकिस्तान के पोस्टर बॉय बन गए हैं: संबित

विपक्षी नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश मंत्री एस जयशंकर से लगातार सवाल पूछे जाने पर संबित पात्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी पिछले दो दिनों से सबूत मांग रहे हैं। हम शुरू से ही डिजिटल सबूत पेश कर रहे हैं। यहाँ तक पाकिस्तान ने भी खुद सबूत दिखाए हैं। बावजूद इसके आप भारतीय सेना के पराक्रम का सबूत मांग रहे हैं। यही बड़ा कारण है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अधिकतर नेता पाकिस्तान में पोस्टर बॉय बने दिख रहे हैं।’

Pak के डीजीएमओ ने राहुल गांधी के वीडियो दिखाए- बीजेपी सांसद

उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के डीजीएमओ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीडियो दिखाए थे। कांग्रेस पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम करती है। हाफिज सईद ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उसे कांग्रेस पार्टी के राहुल बहुत पसंद हैं और आज हम सब जानते हैं कि हाफिज को राहुल क्यों पसंद हैं।’

11 दिन तक इस राशि पर बनी रहेगी ग्रहों की ऐसी असीम कृपा, वैवाहिक जीवन में चल रही बरसों से दिक्कतें हो सकती है दूर