India News (इंडिया न्यूज़), Sambit Patra: भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि कल बहुत बड़ा दिन था। भारत ने एक मील का पत्थर हासिल किया, चंद्रयान चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा। उसी वक्त मणिशंकर अय्यर की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आती है जिसमें वह कहते हैं, भारत कभी भी ‘विश्वगुरु’ नहीं बन सकता क्योंकि भारत पाकिस्तान को नजरअंदाज कर रहा है। बता दें भारत ने बुधवार (23 अगस्त) को इतिहास रच दिया है। चंद्रयान-3 के लैंडर मॉड्यूल ने चंद्रमा के सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग की । इसके अलावा भारत विश्व का पहला देश बन गया है जिसने चंद्रमा के साउथ पोल में लैंडिंग की है।
मणिशंकर अय्यर एक बार फिर चमक गए
संबित पात्रा ने कहा, “2024 के चुनाव आ रहे हैं, ‘मुकुट मणि’ (मणिशंकर अय्यर) एक बार फिर चमक गए हैं। इस बार उन्होंने न सिर्फ बात की बल्कि एक किताब भी लिखी। उन्होंने विशेष रूप से तीन पी पर बात की – परिवारवाद, पक्षपात और पाकिस्तान… गठबंधन की आत्मा (भारत) को मणिशंकर अय्यर ने लिखित रूप में प्रस्तुत किया है।”
पीवी नरसिम्हा राव कांग्रेस के नहीं, भाजपा के थे
भाजपा प्रवक्ता ने कहा,”पीवी नरसिम्हा राव कांग्रेस से पीएम थे और जिस तरह के शब्द थे उनके लिए जो इस्तेमाल किया गया है उससे साफ पता चलता है कि गांधी परिवार के प्रवक्ता को गांधी परिवार के अलावा किसी और का प्रधानमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं है, भले ही वह शख्स कांग्रेस पार्टी से ही क्यों न हो… मणिशंकर अय्यर के जरिए कहा गया है कि पीवी नरसिम्हा राव कांग्रेस के नहीं, भाजपा के थे।”
ये भी पढ़ें –
- Festival Of Ideas: फेस्टिवल ऑफ आइडियाज में बोले अखिलेश यादव, धार्मिक कॉकटेल लेकर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
- Festival Of Ideas: लेखकों ने अपनी पुस्तकों पर की चर्चा, संजय बारू ने कहा- दिल्ली में दरबारी बदलते है दरबार नहीं