India News (इंडिया न्यूज़), Sameer Wankhede Threat Call,मुंबई:  मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े आर्यन खान केस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में समीर वानखेड़े का एक बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि उनको और और उनकी पत्नी को कोई डराने की कोशिश में है और गंदे मैसेज कर रहा है। बता दें कि एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े की 2 दिन की सीबीआई की पूछताछ के बाद आज कोर्ट में उनके याचिका पर सुनवाई होनी है।

समीर वानखेड़े को इस बात का डर

मुंबई NCB के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा “मुझे और मेरी पत्नी को पिछले 4 दिनों से धमकी मिल रही है और सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज आ रहे हैं। मैं इसके बारे में आज मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर विशेष सुरक्षा की मांग करूंगा।”

क्या है पूरा  मामला

समीर वानखेड़े पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। दरअसल शाहरुख के बेटे आर्यन खान को 3 अक्टूबर 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, आर्यन पर लगे आरोपों को सही साबित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य पेश करने में नाकाम रहने पर बंबई हाई कोर्ट ने उन्हें 3 हफ्ते बाद जमानत दे दी थी। जिसके बाद सीबीआई ने आरोप लगाया था कि एनसीबी, मुंबई क्षेत्र को तीन अक्टूबर 2021 को क्रूज जहाज पर कुछ लोगों के पास मादक पदार्थ होने और उनके द्वारा उसका सेवन किए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उनके (एनसीबी) कुछ अधिकारियों ने आरोपियों को छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगने की साजिश रची।

ये भी पढ़ें – FIPIC शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने 14 प्रशांत द्वीप देशों के नेताओं से की मुलाकात, देखें तस्वीर